TMKOC: तारक मेहता शो छोड़ने पर शैलेश लोढ़ा ने तोड़ी चुप्पी कही ये बड़ी बात

0
0


Publish Date: | Fri, 28 Oct 2022 11:33 AM (IST)

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सबसे लोकप्रिय शो है। पिछले दो सालों में इसके कई कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया है। इनमें गुरुचरण सिंह, नेहा मेहता, दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा जैसे कई कलाकारों ने शो छोड़ा है। हाल ही में एक बातचीत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने के बारे में खुलकर बात की। शैलेश ने लोकप्रिय कवि बशीर बद्र द्वारा लिखित एक कविता के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।

शो छोड़ने पर जाहिर किया गुस्सा

बता दें कि कुछ समय पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता यानी कि शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में एक बातचीत में शो को छोड़ने की अपनी वजह को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने पहली बार इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ‘भारतीय भावुक होते हैं। मैं खुद भी एक भावुक मूर्ख हूं। जब आप 14 साल तक कुछ करते हैं तो उससे जुड़ाव होना काफी स्वाभाविक है। मैं अधीर आदमी हूं। लेकिन इस शो ने मुझे काफी धैर्य सिखाया है। ऐसा नहीं है कि मैं यह नहीं बताऊंगा कि मैंने शो क्यों छोड़ा। मैं कहूंगा लेकिन सही समय पर ही।’

यह थी शो छोड़ने की वजह

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिलहाल में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट और सुनयना फौजदार नजर आ रहे हैं। असित कुमार मोदी यह शो नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 3300 से ज्यादा एपिसोड पूरे किए हैं। इसके साथ ही शो ने अपने 14 साल पूरे कर लिए हैं। बता दें कि यह शो काफी लंबे समय से किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में बना ही रहता है। जिसमें दिशा वकानी की वापसी को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही है। अब देखना यह होगा कि क्या सच में दिशा इस शो में वापसी करेंगी।

Posted By: Ekta Sharma

 

.



Source link