TMBU will run in the administrative building after the holiday due to less water | पानी घटने के कारण छुट्टी के बाद प्रशासनिक भवन में चलेेगा टीएमबीयू

0
4

भागलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गंगा के जलस्तर में आई कमी के कारण टीएमबीयू कैंपस में भी पानी घटा है। हालांकि अभी भी प्रशासनिक भवन और उसके कार्यालयाें में पानी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जलस्तर लगातार घटता रहा ताे तीन से चार दिन में प्रशासनिक भवन पूरी तरह पानी से बाहर अा जाएगा। एेसे में टीएमबीयू प्रशासन अपने कार्यालय जल्द ही वापस मुख्य प्रशासनिक भवन में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। विश्वविद्यालय में अभी 22 अगस्त तक छुट्टी है। 23 अगस्त काे विश्वविद्यालय खुलेगा और तब तक प्रशासनिक भवन से पानी निकल गया हाेगा ताे इसकी सफाई कराई जाएगी। अभी प्रशासनिक भवन का काम मारवाड़ी काॅलेज के महिला विंग में चल रहा है। बताया गया कि विंग में काम करने में परेशानी हाे रही है। कुछ अधिकारी यहां नहीं आ पा रहे हैं जबकि कुछ गेस्ट हाउस ताे क्रीड़ा परिषद कार्यालय से भी अपने कार्यालय चला रहे हैं। इससे फाइलाें काे एक से दूसरी

जगह जाने और वापस लाैटने में समय लग रहा है। इधर सूत्राें ने बताया कि कुलपति आवास से कई फाइलें मारवाड़ी काॅलेज के महिला विंग स्थित कार्यालय में भेजी गई हैं। ये फाइलें पूर्व में कुलपति के पास भेजी गई थीं। इनमें से कुछ पर उनके हस्ताक्षर की जरूरत थी ताे कुछ पर उन्हाेंने कुछ क्वेरी भी की है। अब कुलपति के पास से मिली फाइलाें काे रखने और उनमें दिए गए निर्देशाें काे फाॅलाे करने में भी परेशानी हाे रही है। बता दें कि बाढ़ का पानी प्रशासनिक भवन अाैर इसके ग्राउंड फ्लोर के कार्यालयाें में अा जाने के बाद टीएमबीयू प्रशासन ने आफिस मारवाड़ी काॅलेज के महिला विंग में शिफ्ट कर दिया था।

खबरें और भी हैं…

.



Source link