T20 World Cup AUS vs NZ Devon Conway 2nd Fastest 1000 T20I Runs Leaves Virat Kohli Equals Babar Azam डेवोन कॉन्वे ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, बाबर आजम के बराबर पहुंचा कीवी स्टार

0
0


डेवोन कॉन्वे ने खेली 92...- India TV Hindi News

Image Source : INDIA TV
डेवोन कॉन्वे ने खेली 92 रनों की पारी

Highlights

  • डेवोन कॉन्वे ने खेली 92 रनों की नाबाद पारी
  • न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 201 का लक्ष्य
  • कॉन्वे ने अपनी पारी में जड़े 7 चौके और दो छक्के

T20 World Cup AUS vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रन बनाकर फिन एलन ने धुआंधार शुरुआत की। इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने मोर्चा संभाला और शानदार 92 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में कॉन्वे ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की बराबरी की।

अब अगर उस रिकॉर्ड की बात करें तो आपको बता दें कि कॉन्वे ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी तो की और अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए। वह अब दुनिया भर में सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की बराबरी की। इस मामले में टॉप पर हैं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान।

T20I में सबसे तेज 1000 रन

  1. डेविड मलान (इंग्लैंड)- 24 पारी
  2. डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड)- 26 पारी
  3. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 26 पारी
  4. विराट कोहली (भारत)- 27 पारी

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड के लिए शुरुआती 4.1 ओवर में ही फिन एलन ने 56 रन तक स्कोर पहुंचा दिया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे ने 69 रनों की साझेदारी की। कॉन्वे एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 58 गेंदों पर 92 रनों की नाबाद पारी खेली। अंत में जिमी नीशम ने 13 गेंदों पर नाबाद 26 रन ठोकते हुए टीम का स्कोर 200 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए मिला 201 रनों का लक्ष्य।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

.



Source link