बता दें कि चाहर ने फरवरी में लगी चोट के बाद हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे से टीम इंडिया में वापसी की थी। इसके बाद से वह लगातार लिमिटेड ओवरों में भारतीय टीम के खेल रहें। हालांकि एक फिर से उनका चोटिल हो जाना टीम के लिए अच्छा संकेत हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में की अच्छी गेंदबाजी
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दीपक चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने तीन विकेट लेने के साथ आखिरी मैच में ताबड़तोड़ 31 रन भी बनाए थे। हालांकि चोट के बाद उनकी वापसी काफी दमदार रही थी। जिम्बाब्वे दौरे पर 2 मैचों में 5 विकेट लिए थे।
बुमराह की जगह लेने के दावेदारी
टी20 विश्व कप की प्रमुख में टीम में दीपक चाहर को बेशक जगह नहीं मिली हो लेकिन वह टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक हैं। चहार को आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर रखा है। वहीं बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में चोट लगी जिसके कारण वह टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए दीपक चाहर के अलावा मोहम्मद शमी की भी मजबूत दावेदारी है।
बुमराह के रिप्लेसमेंट और गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन पर क्या बोले राहुल द्रविड़