suryakumar yadav watched his celebration with virat kohli and enjoying – छक्के से खत्म की थी पारी, विराट के साथ जश्न, सूर्यकुमार यादव ने फिर से जिया वो पल

0
0


सिडनी: भारत ने सिडनी में हुए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में नीदरलैंड्स (IND vs NED) को 56 रन से हराया। इस मैच में टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने फिफ्टी जड़ी। दोनों के बीच 95 रनों की नाबाद साझेदारी हुई थी। सूर्या ने 25 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया अपना अर्धशतक पूरा किया था।

सूर्या ने देखा उस पल का वीडियो

सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह भारतीय पारी की अंतिम गेंद का वीडियो देख रहे हैं। इसके साथ ही वह वीडियो में उसी तरह का रिएक्शन दे रहे हैं, जैसा छक्के लागने के बाद दिया था। छक्का लगाने के बाद विराट कोहली ने सूर्या को गले भी लगाया था।

चौथी बार विराट-सूर्या में 50+ की साझेदारी

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी बार 50+ रनों की साझेदारी बनाई। उन्होंने एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 42 गेंदों पर 98* रन जोड़े थे। इसके बाद हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों पर 104 रन जोड़े। गुवहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 42 गेंदों पर 102 रन जोड़े। अब नीदरलैंड्स के खिलाफ 48 गेंदों पर नाबाद 95 रन जोड़े। इस सभी मैच में टीम इंडिया को जीत मिली।

साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेंदबाज

सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है। सूर्या के बल्ले से 25 पारियों में 41 की औसत और 185 की स्ट्राइक रेट से 867 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान ने 20 मैचों में 49 की औसत और 124 की स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए हैं। एशिया कप से पहले तक फॉर्म से जूझ रहे विराट के 16 मैचों में 629 रन हैं। वह इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं।

Virat Kohli Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने अपनी और विराट की जोड़ी को दिया खास नाम, दोनों के बीच दिख रहा गजब का ब्रोमांसInd vs Ned T20: सिडनी में रोहित, विराट और सूर्या का तूफान, भारत ने दर्ज की नीदरलैंड्स पर 56 रनों की धाकड़ जीतVirat Kohli: वही फौलादी तेवर, वही ताबड़तोड़ बैटिंग… किंग कोहली ने सिडनी में की रनों की बौछार, एक और फिफ्टी

.



Source link