- Hindi News
- Local
- Bihar
- School Teachers Drinking Water From Bottles And Feeding Ripe Fruits To Bat; Bihar Bhaskar Latest News
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फल खाता घायल चमगादड़।
पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम की मिसाल पेश करती एक कहानी राजधानी पटना से सामने आई है। पटना के एक सरकारी स्कूल राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में पिछले 4 दिनों से एक शिक्षक एक घायल चमगादड़ की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं । बिजली के तार से घायल हुए इस चमगादड़ को ये शिक्षक ना सिर्फ दूसरे जानवरों से सुरक्षित रखने की कोशिश लगे हैं। बल्कि छुटि्टयों में भी स्कूल आकर उसे खाना और पानी दे रहे हैं ।
पिछले 4 दिन से स्कूल के एक शिक्षक पिला रहे पानी और दे रहे खाना
पालतू जानवरों से प्रेम की कहानियां तो खूब देखी और सुनी गई हैं लेकिन क्या कोई आसमान से उड़नेवाले चमगादड़ पर प्यार लुटा सकता है । पटना सरकारी स्कूल के टीचर नृपेन्द्र ने मानवता की मिसाल पेश की है । नृपेन्द्र पिछले 4 दिन से अपने स्कूल कैंपस में एक घायल चमगादड़ की देखभाल कर रहे हैं । बिजली के तार से घायल हुए चमगादड को नृपेन्द्र ने स्कूल के ही एक पेड़ पर लटका दिया है । चमगादड़ के पंखों में काफी चोट लगी है । उसके पंख की हड्डी बाहर निकल आई हैं ।
यही वजह है कि वो उड़ नहीं पा रहा । उड़ने से लाचार चमगादड़ को नृपेन्द्र ना सिर्फ पानी पिला रहे हैं। बल्कि उसे खाने के लिए फल भी दे रहे हैं । नृपेन्द्र सिर्फ स्कूल ड्यूटी के दौरान ही बल्कि छुटि्टयों में भी उसे खाना और पानी देने के लए स्कूल आते हैं । शुक्रवार को मोहर्रम की छुटि्टयां होने के कारण स्कूल बंद थे। इसके बावजूद नृपेन्द्र उसे खाना और पानी देने पहुंचे ।
चमगादड़ को बोतल से पिलाते हैं पानी
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय , तारामंडल के परिसर में नृपेन्द्र ने चमगादड़ को थोड़ी उंचाई पर पेड पर लटका दिया है । हर रोज स्कूल आने के बाद वो छोटे से बोतल से पानी पिलाते हैं और पके अमरूद जैसे मुलायम फल खिलाते हैं ।
आमतौर पर जिस चमगादड़ से लोग डरते हैं। उस चमगादड़ को नृपेन्द्र जब पानी पिलाते हैं तो वो बड़ी पालतू की तरह पानी पीता है । इन सब के बावजूद नृपेन्द्र टूटे पंख और बाहर निकली हड्डी को लेकर परेशान हैं। उन्होंने वन विभाग के पदाधिकारियों से इसको लेकर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन वो सफल नहीं हुए। आखिरकार उन्होंने भास्कर से मदद मांगी ।
इंडियन प्लाइंग फॉक्स प्रजाति का है चमगादड़
नृपेन्द्र जिस चमगादड़ की देखभाल कर रहे हैं। वो इंडियन फ्लाइंड फॉक्स प्रजाति का है । ये विश्व के सबसे बड़े आकार के चमगादड़ों में से एक है । इसका चेहरा फॉक्स से मिलता-जुलता है इसीलिए इसका नाम इंडियन फ्लाइंग फॉक्स है । ये भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जानेवाली चमगादड़ों की प्रजाति है ।
-
आपकी जागरुकता ने पटना को दिलाया बड़ा मुकाम: जानिए कोरोना की लड़ाई में पटना ने देश में कैसे बनाई अपनी अलग पहचान, देश के 754 जिलों की रैकिंग में टॉप 10 में पटना
- कॉपी लिंक
शेयर
-
जानिए, बिहार और देश में कहां हैं जॉब्स और परीक्षा: MANIT में असिस्टेंट प्रोफेसर की 107 नियुक्तियां, IIT धनबाद में जूनियर असिस्टेंट की भी 73 वैकेंसी, BHEL में भी जॉब के अवसर
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बाढ़ के बाद अब बिहार में 5 बड़ी चुनौती: डायरिया डेंगू के साथ चिकनगुनिया, मलेरिया, टाइफाइड का खतरा, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा, सिविल सर्जन को दिए गए निर्देश
- कॉपी लिंक
शेयर
-
24 अगस्त तक बारिश का अलर्ट: बारिश के लिए 2 जोन में बंटे बिहार के 38 जिले, 50% में ब्लू और 50% ग्रीन अलर्ट, 6 जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
- कॉपी लिंक
शेयर