rohit sharma did extra practice to face shaheen afridi – Rohit Sharma Ind vs Pak: शाहीन अफरीदी का सामना करने के लिए रोहित शर्मा की खास तैयारी, श्रीलंकाई विशेषज्ञ की ले रहे मदद

0
0


मेलबर्न: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले मैच से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शाहीन शाह अफरीदी की रफ्तार और स्विंग का सामना करने के लिये नेट पर अतिरिक्त अभ्यास किया। शाहीन के खिलाफ किसी तरह का गलत शॉट खेलने से बचने के लिये उन्होंने हर तरह के शॉट्स का अभ्यास किया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का मैदान दूसरे स्टेडियमों से अलग है, जिसमें नेट्स का ‘टॉप एंगल’ ही देखने को मिलता है और ऐसा लगता है कि खिलाड़ी किसी बड़े से कुंए में अभ्यास कर रहे हैं।

डेढ़ घंटे रोहित ने किया अभ्यास

भारतीय टीम के लिये शुक्रवार को वैकल्पिक नेट सत्र था और करीब 30 दर्शकों की मौजूदगी में भारतीय कप्तान अभ्यास के लिये उतरे। उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ करीब डेढ घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। अपना अभ्यास पूरा होने के बाद रोहित ने कार्तिक और अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करते देखा। इस बीच वह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बात करते रहे।

कुछ देर के ब्रेक के बाद रोहित फिर नेट्स पर लौटे और श्रीलंका के बायें हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने का सामना किया। क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और कुछ कहा नहीं जा सकता कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच किस दिशा में जायेगा लेकिन यह बात तो तय है कि शाहीन शाह का सामना करने के लिये रोहित कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।

शाहीन का बने थे शिकार

पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने ही आउट किया था। रोहित अपना खाता भी नहीं खेल सके थे। उनकी अंदर आती यॉर्कर पर रोहित शर्मा पवेलियन लौटे थे। शाहीन एक बार फिर उस गेंद का इस्तेमाल भारतीय कप्तान के खिलाफ कर सकते हैं।

Shaheen Afridi: छा गए शाहीन अफरीदी, सटीक यॉर्कर से तोड़ा अंगूठा, चलने लायक भी नहीं बचा बल्लेबाजShan Masood Pakistan: भारत मैच से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज के सिर में लगी बॉल, हलक में अटकी जान, पहुंचा अस्पतालT20 World cup: बाबर आजम को सुनील गावस्कर बता रहे हैं ‘भेद’, भारतीय गेंदबाजों के लिए बन सकते हैं मुसीबत

.



Source link