- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Siwan
- Returning Home After Buying Rakhi For Rakshabandhan, An Uncontrolled Truck Crushed It; Police Arrested The Accused Driver
सीवान4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन।
सीवान के गोरियाकोठी थाना इलाके के गोरियाकोठी बाजार में शनिवार की शाम रक्षाबंधन के लिए राखी खरीद कर घर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे तीनों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं मौके पर ही पहुंची गोरियाकोठी थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीवान जिले के गोरियाकोठी थाना इलाके के हरिहरपुर गांव के स्वर्गीय राम पुकार सिंह की पत्नी भागवती देवी अपने बेटे हरिशंकर सिंह (19 वर्ष) और गौरीशंकर सिंह के बेटे प्रियांशु सिंह (02 वर्ष) के साथ शनिवार की शाम गोरियाकोठी बाजार से रक्षाबंधन के लिए राखी खरीद कर बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। जहां पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीनों लोगों को कुचल दिया। जिससे तीनों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रक द्वारा कुचलकर मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोरियाकोठी थाने की पुलिस ने तीनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर देर शाम सीवान सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है।