लापरवाह बिजली विभाग
घटना तमाड़ थाना इलाके के बरवाडीह की बताई जा रही है। जहां उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक ग्रामीण ने खेत में पड़े हाथी को देखा। ग्रामीण ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा हाथी 11 हजार वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आ गया है। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना सबसे पहले बिजली विभाग को देखकर लाइन काटने को कहा। उसके बाद इसकी सूचना थाने को दी गई। मौके पर तमाड़ पुलिस पहुंची और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। हाथी की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों का हुजूम हाथी को देखने के लिए पहुंचने लगा।
पुलिस कर रही है जांच
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि झुंड से बिछड़ कर हाथी तमाड़ इलाके में आ गया होगा। बिजली विभाग की लापरवाही ऐसी कि 11000 वोल्ट का तार नीचे लटक रहा है। गजराज की ऊंचाई ज्यादा है, इसलिए तार पूरे शरीर को टच कर गया और गजराज की मौत हो गई। अब गजराज की मौत के बाद बिजली विभाग जागा है और लटके हुए तार को सीधा किया जा रहा है।