Ram Setu vs Thank God: दिवाली पर ठंडा पड़ा बॉक्स ऑफिस, नहीं चला राम सेतु व थैंक गॉड का जादू, जानिए कितनी हुई एडवांस बुकिंग

0
0


Ram Setu- India TV Hindi News

Image Source : RAM SETU
Ram Setu

Ram Setu vs Thank God: दिवाली में अक्सर फिल्म रिलीज होती है और वो फिल्म बॉक्स ऑफिस में कमाल करती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं दिख रहा है। बता दें इस बार दिवाली के मौके पर तीन फिल्में रिलीज हो रही है। राम सेतु ,थैंक गॉड और हर हर महादेव लेकिन दिवाली जैसा बड़ा त्योहार होते हुए भी इन फिल्मों ने एडवांस बुकिंग के जरिए एक करोड़ रुपये तक की भी कमाई नहीं की है। 

राम सेतु

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ के लिए लोगों में कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है। बता दें इस साल अक्षय की फिल्में फ्लॉप साबित हो रही है। वहीं इस फिल्म के अब तक एडवांस बुकिंग में केवल 35,184 टिकट्स ही बिकी हैं। यह फिल्म हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज हो रही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए मात्र 91.84 लाख रुपये की ही कमाई की है। 

Director Rajamouli: राजामौली की फिल्मों में ऐसा क्या है खास जो उन्हें बाकी फिल्ममेकर से अलग बनाता है?

थैंक गॉड

अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म का जोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं ‘थैंक गॉड’ का हाल ‘राम सेतु’ से भी ज्यादा खराब है। खबरों के अनुसार फिल्म ‘थैंक गॉड’ के मात्र 25,142 टिकट्स बिके थे। यदि एडवांस बुकिंग के जरिए हुई कमाई की बात करें तो 75 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 62.62 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है। 

Double Diwali: भारत की जीत पर खुशी से झूम उठा बॉलीवुड, देखिए सेलेब्स रिएक्शन

हर हर महादेव

शरद केलकर की फिल्म ‘हर हर महादेव’ मराठी भाषा में रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्म ने भी त्योहार में अपना जादू नहीं चलाया पाया है। हर हर महादेव की 5648 टिकट्स ही बिकी हैं। 10 से 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए मात्र 10.9 लाख रुपये की कमाई की है।

Diwali 2022: Shruti Haasan ने ग्रीस में मनाई दीपावली, इस फिल्म की शूटिंग में हैं बिजी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

.



Source link