PM आज वाराणसी में देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे का शिलान्यास करेंगे, 644 करोड़ रुपए की लागत | dainik bhaskar, bhaskar live update, breaking, up. delhi, bihar PM will lay the foundation stone of the country’s first urban transport ropeway in Varanasi

0
0


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar, Bhaskar Live Update, Breaking, Up. Delhi, Bihar PM Will Lay The Foundation Stone Of The Country’s First Urban Transport Ropeway In Varanasi

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे का शिलान्यास करेंगे। यह रोप-वे करीब 644 करोड़ रुपए में बनकर तैयार होगा। इसकी लंबाई 3.8 किमी होगी, जिसमें 150 केबल कार या ट्रालियां होंगी। ये सड़क से 184 फीट ऊंचाई पर दौड़ेगीं।

आज की अन्य बड़ी खबरें…
AAP ने मध्यप्रदेश-राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष और पांच राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त किए

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को सुधीर वघानी, उमेश मकवाना, हेमंत खावा, भूपत भयानी और पंकज सिंह को आप का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त किया। सुधीर वघानी, उमेश मकवाना, हेमंत खावा और भूपत भयानी गुजरात से आप विधायक हैं, जबकि पंकज सिंह आप मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष हैं। इसके अलावा रानी अग्रवाल को मध्यप्रदेश का और नवीन पालीवाल को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

धनबाद एयरपोर्ट के पास ग्लाइडर क्रैश हुआ, मलबा एक घर पर गिरा; 2 लोग घायल

झारखंड के धनबाद में बरवाअड्डा एयरपोर्ट के पास एक ग्लाइडर क्रैश होकर गिर गया। ग्लाइडर का मलबा एक घर पर गिरा, जिससे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद कुछ तकनीकी खराबी के चलते ग्लाइडर क्रैश हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link