pakistani actress hira mani says main mar jaungi to bhi pati pahale india vs pakistan match dekhega

0
0


नई दिल्ली: भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का महामुकाबला रविवार शाम को जाएगा। मुकाबले को लेकर दोनों तरफ के मीडिया में जबर्दस्‍त हाइप है। हो भी क्‍यों न, दोनों देश अब सिर्फ ICC टूर्नमेंट्स और एशिया कप में आमने-सामने होते हैं। आईसीसी मुकाबले में दोनों टीमें पिछली बार 2021 में यूएई में आमने-सामने हुई थीं, जहां टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया था। इस मैच को लेकर दीवानगी चरम पर थी।

इस बारे में जब मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री हीरा मानी से पूछा गया तो उन्होंने मैच के क्रेज को लेकर कहा था- भारत और पाकिस्‍तान मैच का क्रेज ऐसा है कि अगर वे मर भी रही होंगी तो शौहर पहले मैच पूरा देखेगा, फिर उन्‍हें दफनाएगा। उनके इस बयान से अंदाज लगाया जा सकता है कि क्रिकेट फैंस किस कदर दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पागल होते हैं।

इस बारे में दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भी मानी के इस बयान से इत्तेफाक रख सकते हैं। एक ओर रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया में सूरमाओं की फौज है तो बाबर आजम की लीडरशिप में पाकिस्तान भी कम नहीं है। अक्सर पाकिस्तान से वीडियो आता रहता है कि वहां कि लड़कियां विराट कोहली और रोहित शर्मा पर दिल लुटाती हैं। पिछली बार देखने को मिला था कि एशिया कप के दौरान ढेरों फैंस तो सिर्फ विराट और रोहित से मिलने के लिए यूएई पहुंच गए थे।

अब जब एक बार फिर दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो फैंस वही रोमांचक महसूस करेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी सहित भारतीय सितारे जमकर पसीना बहा रहे हैं तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मैदान पर जब उतरेंगे तो हर किसी की निगाहें इस मैच पर होंगी।

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में मिले रोहित शर्मा के दो जबरा फैन ने क्या कहा

Rohit Sharma vs Babar Azam: रोहित शर्मा के आगे कहां टिकते हैं बाबर? हिटमैन का रिकॉर्ड देख चौंधिया जाएंगी आंखेंIND vs PAK: इंडिया की हालत जो है न वो… T20 World Cup से पहले पूर्व पाक दिग्गज ने उड़ाया मजाकShan Masood Pakistan: भारत मैच से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज के सिर में लगी बॉल, हलक में अटकी जान, पहुंचा अस्पताल

.



Source link