pakistan are yet to win a t20i in australia t20 world cup – T20 World Cup: किस बात की दिग्गज टीम… पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और नामीबिया से भी घटिया पाकिस्तान का रिकॉर्ड

0
0


पर्थ: पाकिस्तान दुनिया की टॉप क्रिकेट टीमों में शुमार है। उनके पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। 2009 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का भी खिताब जीता था। पिछले साल यूएई में हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम को पहले दोनों मैचों में भारत और जिम्बाब्वे से हार मिली है।

ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत का इंतजार

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में अभी भी पहली टी20 जीत का इंतजार है। 2010 में पाक टीम ने वहां पहला टी20 मैच खेला था। अभी तक टीम ने 6 मैच खेले हैं। इनमें उसे 5 हार मिली है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। उसे भारत और जिम्बाब्वे के अलावा यहां ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है। इतने स्टार बल्लेबाज होने के बाद भी टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 160 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई है।

इन टीमों को मिली चुकी जीत

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान एक भी टी20 मैच नहीं जीता है, लेकिन नीदरलैंड्स, बांग्लादेश, नामीबिया, यूएई, स्कॉटलैंड के अलावा पपुआ न्यू गिनी की टीम भी वहां टी20 मैच जीत चुकी है। यहां आयरलैंड का रिकॉर्ड तो कई बड़ी टीमों से बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया में खेले 8 मैचों में आयरलैंड को 5 जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड 13 मैच में 4 और साउथ अफ्रीका 9 मैच में 3 ही जीत पाया है।

भारत का रिकॉर्ड सबसे बेहतर

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 मुकाबला जीतने वाली विदेशी टीम के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर है। भारत ने यहां 9 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका को भी इतने ही मैचों में जीत मिली है। हालांकि श्रीलंका ने 19 मैच खेले हैं जबकि टीम इंडिया ने 14 ही मैच खेले हैं। भारत यहां सिर्फ 4 मैच हारे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने घर 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें 34 जीते हैं।

T20 World Cup Semi Final: 2 हार और भारत… क्या पाकिस्तान अब भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में? जानिए अन्य टीमों का भी हालT20 World Cup: पाकिस्तान के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह, भारत की जगह लगभग पक्की, समझें पूरा समीकरणT20 World Cup: खुशी से पगलाई जिम्बाब्वे टीम, मैदान पर ही कूदने लगे खिलाड़ी, रातभर रोया होगा पाकिस्तान!

.



Source link