ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत का इंतजार
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में अभी भी पहली टी20 जीत का इंतजार है। 2010 में पाक टीम ने वहां पहला टी20 मैच खेला था। अभी तक टीम ने 6 मैच खेले हैं। इनमें उसे 5 हार मिली है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। उसे भारत और जिम्बाब्वे के अलावा यहां ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है। इतने स्टार बल्लेबाज होने के बाद भी टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 160 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई है।
इन टीमों को मिली चुकी जीत
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान एक भी टी20 मैच नहीं जीता है, लेकिन नीदरलैंड्स, बांग्लादेश, नामीबिया, यूएई, स्कॉटलैंड के अलावा पपुआ न्यू गिनी की टीम भी वहां टी20 मैच जीत चुकी है। यहां आयरलैंड का रिकॉर्ड तो कई बड़ी टीमों से बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया में खेले 8 मैचों में आयरलैंड को 5 जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड 13 मैच में 4 और साउथ अफ्रीका 9 मैच में 3 ही जीत पाया है।
भारत का रिकॉर्ड सबसे बेहतर
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 मुकाबला जीतने वाली विदेशी टीम के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर है। भारत ने यहां 9 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका को भी इतने ही मैचों में जीत मिली है। हालांकि श्रीलंका ने 19 मैच खेले हैं जबकि टीम इंडिया ने 14 ही मैच खेले हैं। भारत यहां सिर्फ 4 मैच हारे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने घर 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें 34 जीते हैं।