New smart phone will come in the repair cost of samsung smartphone know what is spcial in galaxy z fold 3 and galaxy z flip 3

0
1


सैमसंग (Samsung) ने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड 3 (Galaxy Z Fold 3) और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 (Galaxy Z Flip 3) कंपनी के अबतक के सबसे अलग फोन हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में बेहद दमदार फीचर्स हैं। सैमसंग फ्लिप 3 की कीमत 84,999 रुपए हैं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 3 खरीदने के लिए 1,49,999 रुपए चुकाने होंगे।

स्क्रीन टूटी तो देना होगा इतना पैसा

सैमसंग का फोल्ड 3 काफी महंगा फोन है। वहीं इस फोन की रिपेयर कॉस्ट भी महंगी है। इतने में एक नया वनप्लस मोबाइल आ जाएगा। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड 3 के इंटीरियर को ठीक कराने के लिए 36 हजार रुपए देने पड़ेगा। वहीं फ्लिप के लिए 27,500 रुपए चुकाने होंगे।

कंपनी दे रहीं 1 साल का प्रोटेक्शन

सैमसंग कस्टमरों को 1 साल का केयर, एक्सिडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन दे रही हैं। जिसके लिए 7999 रुपए देने होंगे। ये ऑफर गैलेक्सी Z फोल्ड 3 की प्री बुकिंग पर मिलेगा। वहीं फ्लिप 3 के लिए 4799 रुपए लगेंगे।

क्यों महंगी हैं डिस्प्ले

सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के अनुसार मेन डिस्प्ले का रिपेयर कीमच सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 के लिए 45,0004 रुपए हैं। वहीं सब डिस्प्ले 7396 रुपए हैं। ये इतनी महंगी इस लिए है क्योंकि ये अलग तरह के डिस्प्ले होते हैं। इसे बनाने के लिए अलग इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया जाता है।

Posted By: Navodit Saktawat

Show More Tags

.



Source link