kbc 13 contestant exclusive interview: jhrkhand ke yuva aur kbc 13 contestant gyan raj ka exclusive interview janiye big b k liye kya kaha unhone : KBC में हॉट सीट पर बैठे इंजीनियर ने जो कुछ देखा वह सुन अमिताभ होने का मतलब समझ जाएंगे आप

0
0


Exclusive Interview: KBC 13 के पहले कंटेस्टेंट बने ज्ञानराज, जानिए मोदी के वैज्ञानिक सलाहकार से हॉट सीट तक का सफर

Subscribe

रवि सिन्हा, रांची
‘अमिताभ बच्चन से मिलना एक सपने जैसा होता है, आमतौर पर वो पूरे देश के रोल मॉडल हैं। हॉटशीट पर बैठकर जब उनसे आमने-सामने बात करने का मौका मिला तो ये मेरे लिए एक सपने के पूरे होने जैसा है।’ ये कहना है केबीसी-13 के पहले कंटेस्टेंट बने झारखंड के युवा वैज्ञानिक और शिक्षक ज्ञान राज का। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि हॉट सीट पर जब वो बिग बी के सामने बैठे तो उन्हें कैसा लगा। वहीं खुद अमिताभ बच्चन भी ज्ञान राज के जीवन की उपलब्धियों के बारे में जानकर अचंभित जरूर रह गए।

KBC 13 के पहले कंटेस्टेंट ज्ञान राज का Exclusive इंटरव्यू
केबीसी-13 के हॉट शीट पर बैठने वाले ज्ञान राज ने बताया कि अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का अनुभव बेहद अमेजिंग था। करीब 80 वर्ष की उम्र में भी उनकी मेहनत को देख कर वो दंग रह गए। करीब 12 घंटे की शूटिंग के दौरान उन्होंने देखा कि बिग बी इस उम्र में भी जितनी मेहनत करते हैं, उतनी मेहनत आज के कई युवा भी नहीं कर पाते हैं। उनकी दिनचर्या आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकती है।

रांची से 16 किमी. दूर नगड़ी गांव के रहने वाले ज्ञान राज
कौन बनेगा करोड़पति-13 एक बार 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस बार रांची से करीब 16 किलोमीटर दूर नगड़ी गांव के रहने वाले ज्ञान राज पहले कंटेस्टेंट के तौर पर हॉट सीट पर बिग बी के साथ बैठे दिखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में युवा वैज्ञानिक के रूप में चयनित ज्ञान राज 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे झारखंड में टॉपर रहे थे।

केबीसी-13 के पहले कंटेस्टेंट की इन खूबियों से बिग बी भी हुए अचंभित
ज्ञान राज की इस सफलता पर उन्हें इसरो समेत देशभर के कई उच्च शिक्षण संस्थानों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई का मौका मिला। हालांकि, घर-परिवार की परिस्थितियों की वजह से उन्होंने रांची के बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्ञान राज को कई बड़ी-बड़ी कंपनियों से ऑफर मिला, परंतु उन्होंने अपनी क्षमता और प्रतिभा का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के लिए करने का फैसला लिया।

बच्चों के टीचर कैसे बने PM मोदी के एडवाइजर
ज्ञान राज का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परामर्श देने वाली टीम के लिए भी हुआ था। फिलहाल ज्ञान राज अपने माता-पिता की ओर से स्थापित राज इंटरनेशनल स्कूल में ही बच्चे को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें रोबोटिक्स और ड्रोन बनाने का भी प्रशिक्षण देते हैं। ज्ञानराज का सपना है कि झारखंड के छात्रों की भी इसरो में भागीदारी बढ़े। इसलिए वे बच्चों को नए-नए तरीके से शिक्षित करते हैं।

ज्ञान राज के परिजनों ने इस अनुभव को कैसे बयां किया, जानिए
केबीसी-13 में ज्ञान के साथ हिस्सा लेने के लिए उनकी बहन और मां भी स्टूडियो गई थीं। अमिताभ बच्चन से मिलकर उनका पूरा परिवार खुश है। मेडिकल की पढ़ाई कर रही उनकी छोटी बहन का कहना है कि सदी के सबसे बड़े महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर उन्हें बेहद अच्छा अनुभव हुआ। वहीं ज्ञान राज की मां बताती हैं कि रोल मॉडल अमिताभ बच्चन से मिलना और अपने पुत्र की इस सफलता पर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है।

.



Source link