Publish Date: | Sat, 29 Oct 2022 03:17 PM (IST)
Kapil Sharma: शानदार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कुछ समय पहले ही अपने शो के नए सीजन की शुरुआत की थी। द कपिल शर्मा शो का यह नया सीजन दर्शकों को काफी मनोरंजन कर रहा है। इस नए सीजन में कपिल के अंदाज भी काफी बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। कपिल ने अपने लुक्स, बॉडी वेट के साथ-साथ अपने फ्लर्ट करने का अंदाज भी बदल दिया है। कपिल शर्मा आजकल अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ काफी दिखाई देने लगे हैं। कपिल और गिन्नी की तरह-तरह की फोटोज भी देखने को मिल रही है। वहीं हाल ही में कपिल और गिन्नी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।
रोमांटिक अंदाज में नजर आए कपिल
बता दें कि हाल ही में कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वे अपनी पत्नी गिन्नी के साथ मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोज में दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं।