- Hindi News
- Career
- JEE Main 2021| NTA Opens Image Correction Window For JEE Main Examination, Fourth Session Exam Will Start From August 26
10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2021 के फाइनल सेशन की परीक्षा के लिए इमेज करेक्शन विंडो खोल दी गई है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए सुधार कर सकेंगे।
करेक्शन विंडो के जरिए कैंडिडेट्स यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके द्धारा उपलब्ध कराई गईं सभी फोटो सही और एनटीए NTA निर्धारित गाइडलाइंस के मुताबिक हैं या नहीं। अगर कैंडिडेट को इसमें कहीं कोई कमी लगती है तो वे ऑफिशियल पोर्टल के जरिए इसमें बदलाव कर सकते हैं।
26 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा
कोरोना के कारण स्थगित हुए मई सेशन की परीक्षा अब 26,27,31 अगस्त और 1-2 सितंबर को चौथे फेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस साल एजेंसी तार फेज में परीक्षा आयोजित कर रही है। इसके तहत पहले,दूसरे और तीसरे सेशन की परीक्षा पूरी हो चुकी है। वहीं, आखिरी फेज की परीक्षा 26 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।
इन स्टेप्स से करें इमेज करेक्शन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद इमेज करेक्शन JEE मेन 2021” की लिंक पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद रजिस्ट्रशेन के दौरान अपलोड की गई तस्वीरों को चेक करें।
- गड़बड़ी होने पर 10Kb – 200Kb साइज की फोटो अपलोड करें।
- आखिर में “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।