india have to beat south africa to keep pakistan semifinal hopes alive – पाकिस्तान के लिए भारत ही अब एकमात्र सहारा, कैसे रोहित सेना की मुट्ठी में आई बाबर आजम की किस्मत

0
0


नई दिल्ली: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में अपने पहले दोनों मैच हार चुका है। भारत के खिलाफ आखिरी गेंद पर उसे 4 विकेट से हरा मिली। फिर जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। दो हार के बाद उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल दिख रहा है। हालांकि अभी भी ऐसे समीकरण है, जिससे बाबर आजम की सेना टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम चार में पहुंच सकती है।

भारत का चाहिए होगा साथ

पाकिस्तान को अभी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश से खेलना है। वह इन सभी मैचों को जीत जाता है तो उसके 6 पॉइंट हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के 2 मैच में तीन पॉइंट हैं। उसे भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से खेलना है। नीदरलैंड्स से दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की मानी जा रही है। वहीं टीम पाकिस्तान से हार जाती है, तो उसके 4 मैच में 5 पॉइंट हो जाएंगे।

असली खेल यहीं से शुरू होता है। अगर दक्षिण अफ्रीका भारत को हरा देता है तो उसके 7 पॉइंट हो जाएंगे। वह पाकिस्तान अपने बाकी तीनों मैच जीतकर भी 6 पॉइंट तक ही पहुंच पाएगी। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतना ही होगा। रविवार को पर्थ में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होना है। अगर भारत वहां हार जाता है तो पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

भारत कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा?

सुपर-12 के एक ग्रुप से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दो टीमें जाएंगी। भारत को दक्षिण अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से भी खेलना है। भारत दो मैच जीतकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन भी कर रही है। ऐसे में उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल नहीं दिख रही।

दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला नहीं होगा आसान

भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है। यहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद है और दक्षिण अफ्रीका के पास तेज गेंदबाजों की फौज है। टीम के पास कागिसो रबाडा, वेन पार्नेल और एनरिच नोर्तजे के अलावा लुंगी एनगिडी भी हैं। ऐसे में भारत की राह आसान नहीं होगी और यही पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी टेंशन है।

T20 World Cup: पाकिस्तान के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह, भारत की जगह लगभग पक्की, समझें पूरा समीकरणT20 World Cup: खुशी से पगलाई जिम्बाब्वे टीम, मैदान पर ही कूदने लगे खिलाड़ी, रातभर रोया होगा पाकिस्तान!T20 World Cup Semi Final: 2 हार और भारत… क्या पाकिस्तान अब भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में? जानिए अन्य टीमों का भी हाल

.



Source link