उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट की अभी शुरुआत हुई है। बड़े मैच अभी आने बांकी है। इसलिए कोई निराश होगा। आज के मैच में भी हमने अच्छा खेल भी दिखाया। हमें उसके बारे में सोचना है। गलतियां हुई है लेकिन हम उस पर काम कर के ठीके करेंगे।’
पारी का आखिरी ओवर करने वाले मोहम्मद नवाज का भी बाबर आजम हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा, ‘नवाज तू मेरा मैच विनर है। कोई बात नहीं। मुझे तेरे ऊपर भरोसा है। बहुत अच्छी कोशिश थी मैच को करीब लेकर आया। जो भी निराशा है उसे यहीं पर छोड़कर जाना है।’
मैच में क्या हुआ
टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए गेंदबाजी में दमदार शुरुआत की और ओपनर बल्लेबाज बाबर और मोहम्मद रिजवान सस्ते में पवेलियन भेज दिया। हालांकि शान मसूद और इफ्तिखार के अर्धशतक के बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 159 रन का स्कोर खड़ा लिया।
इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत भी निराशाजनक रही। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जल्दी अपना विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच एक मजबूत साझेदारी हुई जिसके कारण भारत ने मैच को चार विकेट से अपने नाम कर टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।