सिडनी15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिडनी के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स और उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, क्रिस केयर्न्स को दिल के ऑपरेशन के बाद लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाया दिया गया है।
केयर्न्स लंबे समय से दिल की एक गंभीर बीमारी एओरटिक डिसेक्शन से परेशान थे और 11 अगस्त को अचानक से बेहोश हो जाने के बाद उनको सिडनी के एक अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
वकील ने दी जानकारी
पूर्व ऑलराउंडर के वकील एरोन लॉयड ने उनके सपोर्ट सिस्टम से हटाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल के ऑपरेशन के बाद क्रिस को लाइफ सपोर्ट से हटाया जा चुका है। वह सिडनी के अस्पताल से अपने परिवार के साथ बात कर पा रहे हैं।’
उन्होंने कहा,‘वह और उनका परिवार सभी से मिल रही शुभकामनाओं और सहयोग के लिए शुक्रगुजार हैं। उनका अनुरोध है कि निजता का इसी तरह सम्मान किया जाए ताकि वे रिकवरी पर ध्यान दे सकें।’
दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार है क्रिस
क्रिस केयर्न्स को न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। केयर्न्स ने 62 टेस्ट मैचों में 3320 रन बनाने के साथ 218 विकेट चटकाए, जबकि 215 वनडे मुकाबलों में उनके बल्ले से 4950 रन और 201 विकेट देखने को मिले। उन्होंने दो टी-20 आई मैच भी खेले।
फिक्सिंग में भी आया था नाम
क्रिस केयर्न्स का करियर विवादों से भी जुड़ा रहा। साल 2008 में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने के दौरान उनका नाम फिक्सिंग में सामने आया था। केयर्न्स ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी। हालांकि बाद में ICL को भंग कर दिया गया था। मैच फिक्सिंग के आरोपों के खिलाफ उन्होंने 2012 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी के खिलाफ मानहानि का मामला भी जीता।