मेलबर्न: भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के सामने सवालों के बाउंसर का सामना करना पड़ा। उनमें एक सवाल यह भी था कि एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर टीम इंडिया क्या सोचती है? इस पर रोहित शर्मा ने बड़ी ही चुतराई से जवाब देते हुए सभी की बोलती बंद कर दी।
उन्होंने एक लाइन में जवाब देते हुए कहा कि मेरा वर्ल्ड कप पर फोकस है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जो कुछ तय करेगा वही मैं करूंगा। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 6 बार भिड़ंत हुई है। इसमें से 5 बार भारतीय टीम ने मैदान मारा है, जबकि एक बार बार पाकिस्तान भारी पड़ा। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने यूएई में खेले गए पिछले वर्ष मुकाबले में भारत को हराया था।
दरअसल, एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और बोर्ड में बवाल मचा गया था। कामरान अकमल जैसे पूर्व क्रिकेटर्स का तो यह भी कहा था कि पाकिस्तान को भारत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। दूसरी ओर, बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से हटने की धमकी दी है। दरअसल, इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को करनी है।
इस बारे में हालांकि भारत पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए झकमारकर भारत का दौरा करेगी। उसकी मजबूरी है। वह आईसीसी टूर्नामेंट का विरोध करके बैन नहीं झेल सकती है। इससे उसकी आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ेगा।
IND vs PAK: जय शाह साहब, अगर आपको कुछ कहना ही था… पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम भी भारत के खिलाफ लड़ाई में कूदे
Ind vs Pak: भारत ने एक बार फिर मारी है पेट पर लात, यूं ही नहीं पाकिस्तान का सीना चीर रहा जय शाह का बयान
Ind vs Pak: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया… जय शाह के बयान से बौखलाए शाहिद अफरीदी, फिर उगला जहर
.
Source link