Dumka daughter could not be saved, दुमका की बेटी को बचाया नहीं जा सका

0
0


रांची: झारखंड की उपराजधानी दुमका में 40 दिनों के अंदर पेट्रोल डालकर दो युवतियों को जला कर मार डालने की घटना से लोगों में खासा आक्रोश है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। वहीं कृषिमंत्री बादल दुमका में पीड़िता के घर पहुंचे। जबकि बीजेपी ने इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

पीड़िता के परिजनों को सहायता राशि
सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका के जरमुंडी की बिटिया के निधन पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। सीएम ने दिवंगत बिटिया के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। हेमंत सोरेन ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे राज्य की आपराधिक घटनाओं पर सरकार की पैनी नजर है और सभी घटनाओं में दोषियों के विरुद्ध कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ऐसा प्रयास भी है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।

बीजेपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि फिर से झारखंड को शर्मसार करने वाली घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह लचर है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों और नूर मुस्तफा जैसे अधिकारियों को संरक्षण देकर सरकार इस प्रकार के कुकृत्य को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने परिजनों को मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी देने और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
Dumka petrol case: दुमका पेट्रोल कांड की पीड़िता ने तोड़ा दम,परिजनों ने कहा-आरोपी को फांसी की सजा मिले
कृषिमंत्री पीड़िता के घर पहुंचे
इधर,कृषिमंत्री बादल जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र स्थित पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने मृतका के परिजनों से मिलकर सरकार की ओर से मदद देने का भरोसा दिलाया। कृषि मंत्री ने विपक्षी दलों से भी आग्रह किया कि वे ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करें।

Dumka Petrol Kand: प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, सिरफिरे आशिक ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला डाला

बीजेपी पीड़ित परिवार को मदद देगी
दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने कहा है कि बीजेपी पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 2 लाख रुपये की मदद देगी। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी घटना को अत्यंत दुःखद बताते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

.



Source link