- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Vaishali
- Chirag Reached Vaishali, Attacked CM Nitish, Said Every Year In The Name Of Floods, The Government Does Scams Of Thousands Of Crores
वैशाली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वैशाली पहुंचे चिराग।
वैशाली के महुआ और भगवानपुर पहुंचे कार्यक्रम के दौरान लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बिहार में आई बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला। चिराग पासवान ने कहा कि बाढ़ की रोकथाम के लिए सरकार की कोई योजना नहीं है बल्कि हर साल तटबंध के निर्माण के नाम पर हजारों करोड़ का घोटाला किया जाता है। उन्होंने कहा कि बाढ़ का स्थाई समाधान सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं है। जिसके चलते लोगों को हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ती है। उन्होंने इसके लिए सीधे सीएम नीतीश कुमार निशाने पर लिया और कहा क्यों नहीं बिहार की गरीबी और कमियां नहीं दिखाई देती।
आभार यात्रा के लिए चाचा को शुभकामनाएं दी
उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा शुरू किए जाने वाले आभार यात्रा मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सवालों से कन्नी काट आते हुए महज इतना कहा कि उन्हें हमारे तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। इससे पहले चिराग पासवान महुआ के कन्हौली विशनपरसी राजा शैलेश जी के पूजा अर्चना में शामिल हुए और हवन किया।
उसके बाद राजापाकर प्रखंड के भोज पट्टी बेलकुंडा राजा सलेश एवं वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जी का प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रतिमा का अनावरण किए इस दौरान लोजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें तलवार भेंट कर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया इस दौरान जगह-जगह लोग लोजपा कार्यकर्ताओं ने झंडा के साथ चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाए और भव्य स्वागत किया। इसके अलावा भगवानपुर के कोयला मोहन गांव में एक श्राद्धकर्म में शामिल हुए उसके बाद पटना के लिए रवाना हो गए।