मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सावन की पहली साेमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर पर हजाराें भक्ताें की भीड़ उमड़ने और काेविड गाइडलाइन पूरी तरह ध्वस्त हाेने पर नगर थानेदार ओमप्रकाश ने एसडीओ पूर्वी डाॅ. कुंदन कमार काे रिपाेर्ट भेजी है। जिसमें बताया है कि साेमवार काे हजाराें की संख्या में भक्ताें की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ ने मंदिर के सामने हुई बैरेकेडिंग व गेट काे ताेड़कर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया था। भीड़ काे संभालने के लिए पुलिस
को सुबह चार बजे से ही काफी मशक्कत करनी पड़ी। बड़ी संख्या में पुलिस बल काे लगाना पड़ा। इस तरह की भीड़ से संक्रमण फैलने का भी खतरा है। अगली साेमवारी पर और अधिक भीड़ उमड़ सकती है। इसके लिए मंदिर के बाहर और अधिक क्षेत्रफल में बैरिकेडिंग कराना अनिवार्य है। साथ ही मंदिर के गेट पर मजबूत जाल लगाना हाेगा। इसके अलावा मंदिर समिति के साथ बैठक करनी हाेगी ताकि यहां भीड़ नहीं उमड़े।