हसन महमूद ने लिए पांच विकेट
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाजी की नई सनसनी हसन महमूद ने अपनी धारदार गेंदबाजी से आयरलैंड के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। हसन ने अपनी गेंदबाजी में 32 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके अलावा तास्किन अहमद ने भी शानदार गेंदबाजी की। तस्कीन ने 26 रन देकर तीन झटके जबकि इबादत हुसैन के खाते में भी 29 रन देकर दो विकेट आया।
मेजबान ने की थी दमदार शुरुआत
मेजबान टीम ने यह लक्ष्य महज 13.1 ओवर में बिना विकेट गंवाये 102 रन बनाकर हासिल किया। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 38 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए और अपने नौंवे अर्धशतक के लिए 10 चौके जड़े। कप्तान तमीम इकबाल ने एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई, उन्होंने 41 गेंद में इतने ही रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के जड़े थे।
आयरलैंड की बल्लेबाजी रही खराब
आयरलैंड के केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये। कर्टिस कैम्फर ने टीम के सर्वश्रेष्ठ 36 रन की पारी खेली जबकि लोरकान टकर ने 28 रन का योगदान दिया। हसन ने शानदार तेज गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया।
आयरलैंड की टीम का स्कोर नौवें ओवर में तीन विकेट पर 22 रन था जिसके बाद तास्किन अहमद ने विकेट झटके। तास्किन ने कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी को आउट किया। फिर इबादत ने टकर की पारी खत्म की। हसन ने अपने दूसरे स्पैल में कैम्फर को पवेलियन भेजा। हसन ने अपने पांच विकेट लेकर आयरलैंड की पारी खत्म की।