Publish Date: | Sat, 22 Oct 2022 11:56 AM (IST)
Balaji Telefilms COO: फिल्म मेकर एकता कपूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनके बालाजी टेलिफिल्म्स के पूर्व सीओओ जुल्फिकार खान कई दिनों से लापता हैं। एकता कपूर ने खुलासा करते हुए बताया है कि जुल्फिकार खान पिछले 75 दिनों से नैरोबी से लापता है। इस खबर को सुनने के बाद इंडस्ट्री में सभी काफी हैरान हैं। जुल्फिकार को ढूंढने की अपील करते हुए कई स्टार्स साथ आ रहे हैं। एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से अपील की है कि ‘जुल्फिकार के बारे में किसी को कोई भी जानकारी मिले तो वह शेयर करें जुल्फिकार खान करीब 3 महीने से लापता हैं। अभी तक उनका कुछ पता नहीं है किसी को भी जानकारी मिले तो प्लीज शेयर करें।’