सिर्फ इतना ही स्टोइनिस टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज तर्रार अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने इस मामले में डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ा है। वार्नर और मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 गेंद में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है। वहीं स्टोइनिस उनसे एक गेंद कम रहते ही यह रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका ने दिया था 158 का लक्ष्य
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में हार के साथ शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 158 रनों का लक्ष्य मिला था। मैच में एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में श्रीलंकाई टीम ने बल्लेबाजी के दौरान 20 ओवर में 157 रन का स्कोर ही खड़ा पाई।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। यहां तक कि पावर प्ले में टीम एक भी चौका या छक्का नहीं लगा पाई। हालांकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू किया और टीम को सिर्फ 16.3 ओवरों में जीत दिला दी।
इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों के करारी हार का सामना करना पड़ा।