80 हजार रु में मिलेगा S1 का अपडेट मॉडल, 999 रु से कर सकते हैं बुकिंग | Ola Electric New Scooter Launch Update; Price Features & Variants Explained

0
0


नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ओला इलेक्ट्रिक दिवाली से पहले आज यानी 22 अक्टूबर को S1 का अपडेट मॉडल S1 एयर लॉन्च किया है। S1 के इस नए मॉडल की कीमत 84,999 रुपए रखी गई है। हालांकि 24 अक्टूबर तक बुक कराने वालों को इसके लिए 79,999 रुपए चुकाने होंगे। ये नया मॉडल कई नई खूबियां के साथ बाजार में उतारा गया है। इसे आप 999 में बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी अगले साल अप्रैल से शुरू होगी।

ओला के CEO भाविश अग्रवाल के ओला के इवेंट में बताया कि फास्ट चार्जर से स्कूटर 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा इस नए मॉडल में लॉकिंग और अनलॉकिंग के लिए एडवांस फीचर मिलेंगे। इसके अलावा ओला का ये नया स्कूटर औपरेटिंग सिस्टम 3 (os3) के साथ आएगा। अभी ओला के स्कूटर औपरेटिंग सिस्टम 2 के साथ आ रहे हैं।

इसमें मिलेगी 101 किलोमीटर की रेंज
कंपनी ने बताया कि ये S1 एयर के फुल चार्ज होने पर 101 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। ये 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड 4.3 सेकंड में पकड़ लेगा।

आपके पास जाते ही खुल जाएगा लॉक
भाविश अग्रवाल ने बताया है कि जैसे राइडर गाड़ी के पास जाएगा तो गाड़ी अपने आप अनलॉक हो जाएगी। वहीं जैसे ही आप स्कूटर से दूर जाएंगे ये लॉक हो जाएगा। इसके अलावा इसके म्यूजिक सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है। ये भी S1 वाले 5 कलर्स में ही अबेलेवल रहेगा।

अभी कंपनी के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी कंपनी के S1 और S1 प्रो मॉडल के दो स्कूटर बाजार में हैं। S1 की कीमत 99,999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। अभी S1 ही इसका ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

2024 में ओला लॉन्च करेगी कार
ओला इलेक्ट्रिक ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने का ऐलान किया था। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई थी। उन्होंने बताया था कि कार की रेंज 500 किलोमीटर होगी। साथ ही 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। ये फ्यूचरिस्टिक कार 2024 तक लॉन्च होगी।

खबरें और भी हैं…

.



Source link