पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजगीर में वाणगंगा से एसडीएम कार्यालय तक गया-बिहारशरीफ नेशनल हाइवे पर 8.7 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड कॉरिडोर बनेगा। इसके निर्माण पर 1300 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस 4 लेन एलिवेटेड रोड कॉरिडोर की मंजूरी दी है। मंत्रालय के फैसले के तहत उस रोड कॉरिडोर के नीचे से भी 4 लेन हाइवे गुजरेगी। इस एलिवेटेड रोड कॉरिडोर के लिए 18 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। 30 महीने में निर्माण पूरा होगा। कुल 8.7 किलोमीटर कॉरिडोर में एलिवेटेड हिस्से की लंबाई 7.40 किलोमीटर होगी।
गया बिहारशरीफ हाइवे (एनएच 82) को बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीएसआरडीसी) 4 लेन चौड़ा कर रहा है। मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब वन मंजूरी समेत अन्य तकनीकी बाधाएं दूर करने की कार्रवाई शुरू होगी। इसी वर्ष इसके लिए टेंडर करने की योजना है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि राजगीर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है। इस 8.7 किलोमीटर में कई टूरिस्ट स्पॉट हैं।