21 घाटों की बेहतर साफ-सफाई का दिया निर्देश, एनडीआरएफ की टीम भी रहेगी मौजूद | Instructions given for better cleaning of 21 ghats, NDRF team will also be present

0
0

सुपौल40 मिनट पहले

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सुपौल जिला प्रशासन के अधिकारियों ने छठ की तैयारियों को लेकर शहर के चिन्हित घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। सुपौल सदर अनुमंडल के एसडीएम मनीष कुमार, सुपौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप और सदर अनुमंडल के एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने नगर परिषद के चिन्हित 21 छठ घाटों का जायजा लिया।

अंचलाधिकारी को दिया दिशा-निर्देश

वहीं साफ-सफाई और सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर पहुँच कर कई आवश्यक निर्देश दिया। सुपौल सदर एसडीएम मनीष कुमार ने गांधी मैदान और शनि मंदिर के छठ घाटों पर NDRF के टीम तैनात करने की जानकारी दी। वहीं लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनज़र शहर चिन्हित 21 घाटों पर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है की उन तमाम घाटों पर आपदा मित्र के सहयोग से गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि तमाम चिन्हित घाटों पर अत्यधिक पानी तालाब होने को लेकर बैरेकैडिंग तार और बांस बल्ले लगाने के साथ लाल कपड़ा लगाने का निर्देश दिया। ताकि ज्यादा गहरे पानी मे छठ व्रतियों को जाने से रोका जाए। वहीं नगर परिषद के आसपास के तमाम इलाकों में साफ सफाई और रोशनी के इंतजाम किए गए हैं। सुपौल सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात रखे जाने की बातें कही।

खबरें और भी हैं…

.



Source link