श्रीनगर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए कारगिल पहुंच गए हैं। 2014 में पहली बार उन्होंने सियाचिन में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। इसके बाद से हर साल वे देश की रक्षा में अपने घर से दूर रह रहे जवानों के साथ ही दीप पर्व मनाते आए हैं।

पीएम मोदी हर साल दिवाली मनाने जवानों के बीच जाते हैं। वे कई बार कह चुके हैं कि देश के सैनिक भी उनका परिवार हैं। (तस्वीर कारगिल से)
पिछले साल जम्मू-कश्मीर के नौशेरा गए थे पीएम मोदी
2021 में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर गए थे। यहां उन्होंने सैनिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मिठाई भी खिलाई। इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां देश के 130 करोड़ लोगों की दुआ लेकर आया हूं।
मोदी ने कहा, “मैं यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, आपके परिवार के तौर पर आया हूं। आपका जो भाव अपने परिवार में जाकर होता है, वही मुझे अनुभव हो रहा है। मैंने हर दिवाली सीमा पर तैनात आप लोगों के बीच मनाने का संकल्प लिया। आज मैं यहां से नई उमंग और नया विश्वास लेकर जाऊंगा। आज शाम हिंदुस्तान का हर नागरिक दिवाली पर एक दिया आपके पराक्रम, शौर्य, त्याग और तपस्या के नाम लगाएगा।”

PM मोदी ने नौशेरा में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी।