- Hindi News
- Local
- Jharkhand
- After 17 Days, The Body Was Removed From The Grave, The Special Team Is Investigating The Matter
धबनाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

17 दिन बाद कब्र से निकाली गयी लाश
धनबाद के वासेपुर के नवी नगर इलाके में पुलिस 17 दिनों से दफ़न शव को निकालने पहुंची। कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही थी। पिता को शक है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। दहेज के लिए कई बार पहले भी उसे प्रताड़ित किया गया था। अब हत्या के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पिता ने ससुराल वालों पर लगाये आरोप
मृतक युवती के पिता ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पिता ने बताया कि साल 2010 में झारखंड की रहने वाली विवाहिता जैनब खातून की शादी बिहार के भोजपुर में की गयी थी। शादी कुछ दिनों तक ठीक चली लेकिन धीरे- धीरे ससुराल वालों ने दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। पिता से जमीन लेन देन की बातें होने लगी। बात इतनी बढ़ गयी कि अब दहेज के लिए पत्नी और बच्चों के साथ पति मारपीट भी करने लगा।
कैसे हुई मौत ?
4 अक्टूबर को विवाहिता जैनब खातून की मौत की सूचना उसके घर वालों को दी गयी। अचानक ये सब कैसे हुआ, कहां हुआ कुछ पता ही नहीं चला। ससुराह वालों ने बरस इतना कहा कि एक्सीडेंट में उनकी बेटी की मौत हो गई। आनन-फानन में मायके वाले भोजपुर पहुंचे और जैनब खातून के शव को वासेपुर लेकर आ गये। यहीं उसके शव को दफ्न कर दिया गया है । जैनब के पिता ने इस मामले में थाने में शिकायत भी कर दी। ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मामला बिहार राज्य के भोजपुर जिला के एक थाने में दर्ज कराया गया। इस मामले में जांच के लिए जैनब के शव को 17 दिनों के बाद बाहर निकाला गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, परिजनों को हत्या की आशंका
बक्सर एसपी ने बताया कि इस मामले में विशेष टीम का गठन किया गया है। पांच सदस्य टीम इस मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेने के लिए टीम को धनबाद भेजा गया. टीम ने स्थानीय पुलिस टीम भुली ओपी प्रभारी के सहयोग से इस पूरी कार्रवाई को पूरा किया है। शव को स्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया। परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। पिता का कहना है कि मेरी बेटी को जहर देकर मारा गया है, हमारे परिवार में सभी को यही लगता है। ससुराल वालों ने हमें गलत बताया कि दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी है।