12 चक्का ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महीनों से सड़क पर गिरा पेड़ बना वजह | 12 wheel truck hit the bike rider, the tree fell on the road for months became the reason

0
0


गुमला3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सड़क हादसे में तीन की मौत एक घायल - Dainik Bhaskar

सड़क हादसे में तीन की मौत एक घायल

गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के टोटाम्बी गांव में केन टोली के पास भीषण सड़क दुर्घठना हुई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। 12 चक्का लाइन ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वक को सदर अस्पताल गुमला ले जाय़आ गया है। ।घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लाइन ट्रक घाघरा से गुमला की तरफ जा रही थी। वही दो मोटरसाइकिल में सवार चार लोग गुमला से घाघरा की तरफ जा रहे थे।इसी दरमियान लाइन ट्रक ने दोनों मोटरसाइकिल को अपने चपेट पर ले लिया।

जोरदार टक्कर घटनास्थल पर ही तीन की मौत
जिसमें घटनास्थल पर ही खरका गांव निवासी कुवर उरांव 30 वर्ष व अजीत उरांव 30 वर्ष वही घाघरा थाना स्थित चेडया गांव निवासी रमेश कुमार 25 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल था जिसे सदर अस्पताल गुमला में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। कुंवर व अजीत खरका गांव से घाघरा जा रहे थे वही दूसरे बाइक में सवार मृतक रमेश और उसके साथ एक और युवक गुमला से घाघरा आ रहे थे। इसी दरमियान या घटना घटी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि सभी सो के चिथड़े चिथड़े उड़ गए थे। घटनास्थल पर थाना प्रभारी ने पहुंचकर सभी शव को अपने कब्जे में ले लिया है और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल व ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

सड़क पर गिरा पेड़ बना बड़ी वजह
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क में महीनों से गिरा पड़ा पेड़ को बताया जा रहा है।ट्रक जैसे ही सड़क पर गिरे पेड़ के समीप पहुंचा तो अचानक ही ड्राइवर को सड़क पर पेड़ दिखा, उसके बाद ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए दाहिना साइड में गया उसी दरमियान दोनों बाइक सवार ट्रक के चपेट में आ गए। महीनों से पड़ा सड़क में इस पेड़ को ना तो आज तक जिला प्रशासन ही हटा रही है और ना ही प्रखंड प्रशासन, जबकि इसी रास्ते से हर दिन घाघरा बीडीओ, सीओ,थाना प्रभारी जिला मुख्यालय आते जाते हैं। बावजूद इसके लिए पहल नहीं किया गया। जिससे यह बड़ी घटना घटी इसके पूर्व भी एक महीना पूर्व दो लोगों की मौत उसी पेड़ में टकराने से हो गई थी ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा

जिला प्रशासन हो या प्रखंड प्रशासन सभी बड़ी घटना होने का इंतजार करते हैं ।प्रशासन की लापरवाही के कारण ही बड़ी बड़ी घटना हो जाती है। नेतरहाट से गुमला आने के दरमियान सड़क में करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पेड़ गिरा पड़ा है लेकिन उसे हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाता है। कुछ दिन पूर्व जिले के उपायुक्त सुशांत गौरव बनारी अष्टम के घर पहुंचे थे उस दरमियान उन्होंने भी रास्ते पर गिरा हुआ पेड़ को देखा ,कल इसी रास्ते से गुमला पुलिस अधीक्षक इस्तेहाम बकारीब घाघरा थाना क्षेत्र के बीमारला व नोनी पिकेट लोगों का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे थे बावजूद उनके द्वारा भी इस सड़क पर पड़े पेड़ को हटाने की दिशा पर कोई प्रयास नहीं किया गया।

खबरें और भी हैं…

.



Source link