धनबाद34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मेडिकल काॅलेज अस्पताल की पीजी बिल्डिंग में 1 नवंबर से कई विभागाें में पीडी और इनडाेर सुविधा शुरू करने की तैयारी है।
मेडिकल काॅलेज अस्पताल की पीजी बिल्डिंग में 1 नवंबर से कई विभागाें में पीडी और इनडाेर सुविधा शुरू करने की तैयारी है। अस्पताल के अधीक्षक डाॅ एके वर्णवाल ने बताया कि पीजी बिल्डिंग में फिलहाल न्यूराे सर्जरी, न्यूराे थेरेपी और साइकेट्रिक विभाग काे शिफ्ट किया जाएगा। उसके बाद पीजी बिल्डिंग में चर्म राेग विभाग, आई और ईएनअी डिपार्टमेंट काे शिफ्ट किया जाएगा। गाैरतलब है कि पिछले दिनाें स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण किया था। उस दाैरान अस्पताल प्रबंधन ने उनसे बेड की कमी का हवाला देते हुए पीजी बिल्डिंग में कुछ विभागाें काे शिफ्ट करने की अनुमति मांगी थी और सचिव ने अनुमति दे दी थी। अस्पताल में फिलहाल 570 बेड का इंतजाम है। हालांकि, मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसव राेग विभाग और हड्डी एवं नस राेग विभाग में अक्सर बेड कम पड़ जाते हैं।