11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुझे मारो…डायलॉग से फेमस हुए पाकिस्तान के हास्य कलाकर मोमिन साकिब पाकिस्तान की हार से आहत हैं। साथ ही वे अपनी टीम का उत्साह भी बढ़ा रहे हैं।
शनिवार को मोमिन का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक जिम्बाब्वे का फैन पाकिस्तान की करारी हार के बाद उनके मजे ले रहा है। यह वीडियो खुद मोमिन ने ही पोस्ट किया है। इसमें जिम्बाब्वे फैन कहा रहा है- तुम हारे…तुम हारे। इस पर पाक कलाकर कहता है- हां, मैं हार गया, लेकिन हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। इससे पहले वे कहते हैं- मैं आप के लिए खुश हूं, लेकिन खुद से दुखी हूं। थोड़ी बातचीत के बाद जिम्बाब्वे फैन जिम…जिम जिम्बाब्वे के नारे लगाता है, जवाब में मोमिन पा…पा पाकिस्तान करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। इस पर लाखो हिट आ चुके हैं। इस पर फैन अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पहले उस रोमांचक जीत की कहानी पढ़ लीजिए…
पर्थ के मैदान पर जिम्बाब्वे की रोमांचक जीत ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। 27 अक्टूबर को खेले इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से शिकस्त दी। उसने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में पाक बल्लेबाज 8 विकेट पर 129 रन ही बना सके। इस हार के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की होड़ से करीब-करीब बाहर हो गया है।
अब देखिए वीडियो…
अब बारी है फैंस की प्रतिक्रियाओं की…


टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
सेमीफाइनल में भारत पहुंचा तो किससे होगी भिड़ंत:जानिए ग्रुप-1 का पूरा समीकरण, टॉप-4 टीमों के 3-3 अंक

शुक्रवार के मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ग्रुप-1 की 6 में से 4 टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और आयरलैंड 3-3 पॉइंट पर अटकी हुई हैं। इससे ग्रुप में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। भारतीय टीम अगर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो इन्हीं में से किसी एक के साथ भिड़ंत हो सकती है। हम इस स्टोरी में जानेंगे कि ग्रुप-1 में टॉप-2 पोजीशन पर रहने के लिए टीमों को आगे क्या करना होगा। पढ़ें पूरी खबर क्लिक करें
एशिया कप से किंग कोहली का पुनर्जन्म:12 मैच में 78.28 की औसत से 548 रन बनाए, सूर्या की चमक भी फीकी

विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म हैं…उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए…भारतीय टीम में उनकी जगह नहीं बनती …। ये कुछ ऐसे स्टेटमेंट हैं जो दो महीने पहले तक सुर्खियों में बने हुए थे। इनके पीछे ठोस वजह भी थी। विराट करीब तीन साल कोई शतक नहीं जमा पाए थे। उनके शॉट बेजान साबित हो रहे थे और औसत-स्ट्राइक रेट में लगातार गिरावट आ रही थी। तभी शुरू होता है एशिया कप। यहां से विराट की किस्मत ने पलटी मारी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
भारतीय ने किया जिम्बाब्वे का कायापलट: लालचंद राजपूत ने टीम में जान फूंकी, पाक को हराया अब सेमीफाइनल पर नजर

क्वालिफायर से सुपर-12 में प्रवेश पाने वाली जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर किया है। आज की स्टोरी में हम जानेंगे कि एक जमाने में दमदार टीम बनती जा रही जिम्बाब्वे अचानक रसातल में कैसे चली गई और एक भारतीय की मदद से यह फिर से पुराने रुतबे को कैसे हासिल करने में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
टी-20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका:दोनों टीमों पर जीत का दबाव रहेगा

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज एक अहम मुकाबला श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड यानी SCG में होगा। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 पर यह मैच शुरू होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें