सैकड़ों लोगों की मदद से बचा गांव, एक दर्जन घर आ सकते थे आग की चपेट मे | Village saved with the help of hundreds of people, a dozen houses could have come in the grip of fire

0
0


गढ़वाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
घर में लगी आग, लाखों का नुकसान - Dainik Bhaskar

घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र में मिट्टी के घर में आग लग गयी। मकान खपरैल होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगा, हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग सका है। इस घर के आसपास दर्जन भर मकान थे जो एक दूसरे से बिल्कुल सटकर बने हैं। अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो पूरे गांव को बड़ा नुकसान हो सकता था।
आग की चपेट में आया पड़ोस का घर
मझिआंव के खरसोता गांव में रहने वाले रामवृक्ष मेहता के कच्चे मकान में अचानक आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के मकान को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया। बगल में ही राजेश्वर मेहता का घर भी आग की चपेट में आ गया। इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, सैकड़ों लोग वहां पहुंचे पंप एवं मोटर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
गांव में हो सकता था बड़ा हादसा
आग पर अगर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता तो आसपास के दूसरे मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे। लगभग एक दर्जन आपस में सेट खपरैल मकान इस इलाके में हैं। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है। घर के लोग दरवाजा बंद करके खेत में काम करने गये थे। परिवार वाले अनुमान लगा रहे कि शार्ट इस हादसे की वजह शार्ट सर्किट हो सकता है। आग लगने से घर की अलमारी में रखे सारा सामान, बेशकीमती कागजात के साथ पलंग,बिस्तर,सारा कपड़ा जलकर राख हो गया। इस आगलगी में लगभग दो लाख से अधिक क्षतिपूर्ति का नुकसान बताया जाता है।
घरवाले बोले – आग कैसे लगी हमें मालूम नहीं
रामबृक्ष मेहता की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग कैसे लगी हमें मालूम नहीं चल सका है हम सभी लोग घर का दरवाजा बंद कर खेत में साग सब्जी लगाने चले गए थे। अंचल एवं प्रखंड कर्मीयो ने कहा गया कि सरकार के द्वारा आपदा राहत के तहत लाभ दिया जाएगा। कर्मियों के द्वारा मूल्यांकन भी किया गया।

खबरें और भी हैं…

.



Source link