Muhammadabad Seat: चलती ट्रेन में मुख्तार अंसारी के भतीजे सुहैब अंसारी के गनर से बदमाश ने कार्बाइन लूट ली थी। वहीं, अब इस मामले में एसपी जीआरपी पूजा यादव ने थानाध्यक्ष शमीम अली सिद्दीकी को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हाइलाइट्स
- सिपाही को चाकू मारकर लूटी थी कारबाइन और मोबाइल
- घटना के बाद 6 किमी. तक ट्रेन में दिखाती रही लोकेशन
- लुटेरे पर 50 हजार का इनाम भी घोषित
जीआरपी थानाध्यक्ष सस्पेंड
सुलतानपुर जंक्शन के पास हुई घटना में जीआरपी और आरपीएफ की लापरवाही शुरू से ही दिख रही थी। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीमें काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रहीं। किसी ने भी ट्रेन को रोकने का प्रयास नहीं किया। इसके चलते ट्रेन को ग्रीन सिग्नल मिला और वह रवाना हो गई। इसी का फायदा हमलावर ने उठाया और फरार हो गया। इस मामले में एसपी जीआरपी पूजा यादव ने थानाध्यक्ष शमीम अली सिद्दीकी को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।
घटना के खुलासे में लगी एसटीएफ
घटना की उलझती गुत्थी के मद्देनजर गुरुवार को एसटीएफ की टीम जिले में पहुंची और जांच शुरू कर दी। बदमाश का स्केच जारी करने के बाद भी अभी बदमाश के बारे में कोई सही जानकारी सामने नहीं आ सकी है। कार्बाइन लूटे जाने से पुलिस सक्रिय है और यूपी समेत अन्य सीमावर्ती राज्यों को अलर्ट किया गया है।
गनर की हालत गंभीर, नहीं आया होश
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में गनर राकेश चौधरी का इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों की मानें तो घाव काफी अधिक है। 48 घंटे बाद भी उसे होश नहीं आया है। पुलिस को उसके होश में आने का इंतजार है। वहीं, एसपी, जीआरपी पूजा यादव का कहना है कि पुलिस की संयुक्त टीमें खुलासे के लिए लगी हैं, जल्द ही बदमाश के बारे में जानकारी हासिल हो जाएगी। लुटेरे पर 50 हजार रुपये का इनाम भी जारी किया गया है।
इनपुट- राकेश तिवारी
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप