बिहारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीवान में शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे जुआ खेलने की विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव निवासी नरेश चौहान का 30 वर्षीय पुत्र प्रमेन्द्र चौहान के रूप में हुई है। घटना को उसके साथियों ने ही अंजाम दिया है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात प्रमेन्द्र अपने साथियों के साथ गांव के सीमांत इलाके में जुआ खेल रखा था। युवक जुआ में 200 रुपये जीतने के बाद अपने साथियों से पैसा मांग रहा था। इसके बाद पैसा नहीं देने को लेकर उसके साथियों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया। इसके बाद दोस्तों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर…
मोतिहारी में महिला के सिर में मारी गोली, पैसे लेनदेन के विवाद में हुई घटना
मोतिहारी में पैसे के लेनदेन को लेकर एक महिला के सर में गोली मार देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। महिला अपने दरवाजे पर बैठी थी, इसी बीच आरोपी युवक पैदल चल कर आया और उसके सर में गोली मार फरार हो गया। गनीमत की बात रही कि गोली उसके सर को छूकर निकल गई, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना फेनहारा थाना क्षेत्र के गैबंधी गांव की है। पढ़िए पूरी खबर…