सीए नवंबर 2022 परीक्षा स्थगित, दिसंबर में होगी एग्जाम, नई तारीखों के लिए पहले जारी एडमिट कार्ड ही मान्य | CA November 2022 exam postponed, exam will be held in December, only admit card issued earlier is valid for new dates

0
0


  • Hindi News
  • Career
  • CA November 2022 Exam Postponed, Exam Will Be Held In December, Only Admit Card Issued Earlier Is Valid For New Dates

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स – इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (PCQ-IRM) के लिए ICAI CA नवंबर परीक्षा 2022 की तारीखों को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा अब 14, 16, 18 और 20 दिसंबर, 2022 को होगी। इससे पहले, यह परीक्षा 1, 3, 5 और 7, 2022 को आयोजित होने वाली थीं।

इस वजह से स्थगित हुई परीक्षा

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की विधान सभा के आम चुनाव के कारण, 12 नवंबर, 2022 को शिमला परीक्षा केंद्र में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की फाइनल एग्जाम (ग्रुप II), पेपर – 6 (Elective) को स्थगित कर दिया गया है। सीए फाइनल की परीक्षा नई तारीखों के अनुसार, दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक उसी स्थान पर होगी जहां नवंबर में एग्जाम तय थी। इस एग्जाम के लिए पहले जारी किया गया सीए एडमिट कार्ड ही नई परीक्षा तारीखों पर भी मान्य होगा। दोबारा से कोई एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जाएगा।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना ICAI CA Final इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

.



Source link