साला को दिए उधार पैसे की कर रहा था मांग, अस्पताल में भर्ती | money lent to brother-in-law, admitted to hospital; bihar bhaskar latest news

0
1

कैमूर30 मिनट पहले

कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार में अपने जीजा को 2 साला ने शराब के नशे में धुत होकर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दिया। जिसके बाद जीजा घायल होकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ पहुंच गया। जीजा का कसूर बस इतना था कि साला को किसी कार्य की जरूरत होने पर दो लाख दस हजार रुपए मदद किया था।

वह ससुराल पहुंच कर अपने दिए पैसे की मांग कर रहा था, तभी दोनो साला द्वारा शराब के नशे में लाठी डंडे से जीजा की पिटाई कर दी गई। घायल जीजा उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के साहबगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रामसखी पांडे का पुत्र संतोष पांडे बताया जा रहा है। वही पिटाई करने वाले साला रतवार गांव के ललन पांडे और मुकेश पांडे हैं।

घायल संतोष पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा शादी भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव में हुआ है। हम अपने साला को जरूरत होने पर दूसरे लोगों से कर्ज लेकर दो लाख दस हजार रुपए दिए हुए थे। पैसे की जब मांग करने लगे तो वह लोग पैसा नहीं दे रहे थे। फिर मैं उनके गांव यानी अपने ससुराल पहुंचकर पैसे का मांग करने लगा।

दोनों सालों की ओर से शराब के नशे में धुत होकर मुझे लाठी-डंडे से जमकर पिटाई किया जाने लगा। जिसमें मुझे काफी चोटें आई है। चोट लगने के कारण मैं आज सदर अस्पताल भभुआ में दवा कराने के लिए आया हूं।

खबरें और भी हैं…

.



Source link