सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का मामला : यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने अदालत में आत्मसमर्पण किया – youtuber bobby kataria surrenders in court for drinking alcohol in public place

0
0


देहरादून, सात अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में दो महीने से फरार यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने शुक्रवार को यहां की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और उसके बाद उसे जमानत मिल गयी।

कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कटारिया को बीच सड़क पर शराब पीते हुये देखा जा सकता था।

न्यायाधीश संजय कुमार की अदालत ने कटारिया को 25 हजार रुपये का निजी मुचलका भरने के बाद जमानत दे दी। इससे पहले वह दिल्ली से कई वकीलों की एक टीम लेकर यहां पहुंचा था कटारिया गुरुग्राम में रहता है ।

अगस्त महीने में वायरल वीडियो में कटारिया को सड़क के बीचोंबीच एक कुर्सी पर बैठ कर सार्वजनिक रूप से शराब पीते देखा जा सकता है। वीडियो में एक गीत भी बज रहा है ।

मामले में कटारिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 336, 290 और 510 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था।



Source link