बड़की सरिया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कैंप में उपस्थित पदाधिकारी।
सरिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की प्रकिया को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह भू-अर्जन पदाधिकारी हेमा प्रसाद सरिया अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार अंचलाधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी ने रैयतों के बीच प्रखण्ड सह अंचल मुख्यालय में कैम्प लगाकर भूमि अधिग्रहण संबंधित दस्तावेज को लिया, साथ ही लोगों को आश्वस्त किया गया कि मुआवजा मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
इस दौरान कुल 40 रैयतों को हर घर जाकर सूचना देकर कागजात जमा करने को कहा गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण में कुल रैयतों की संख्या 40 है। उनका जमीन संबंधित कागजात लिया जा रहा है। जल्द ही मुआवजा कि प्रकिया शुरू हो जायेगा।
वहीं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी हेमा प्रसाद ने बताया कि आरओबी निर्माण कार्य को लेकर कागजात ली जा रही है। रैयतों को सूचना दी गई है, ताकि समय सीमा पर वे अपनी जमीन संबंधित कागजात जमा कर सकें। लोगो को परेशानी नहीं हो इसके लिये अंचल कार्यालय में ही कैम्प लगाया गया है, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। सभी रैयताें को मुआवजा मिलना तय है, ताकि निर्माण कार्य को जल्द धरातल पर उतारा जा सके।
कुछ लोगों के कागजात में जो भी त्रुटियां है, उन्हें समय दिया जायेगा और अपनी कागजात को जिला कार्यालय या अंचल में भी जमा कर सकते हैं। विदित हो कि सरिया रेलवे फाटक पर हर दिन जाम की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता है। जिसको लेकर आरओबी निर्माण कार्य शुरू होना है। लेकिन विभागीय कार्य भी कछुए की चाल चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या से लोगों को जल्द से जल्द निदान मिले। इसके लिए विभागीय प्रकिया में तेजी से काम हो। वहीं इस कैम्प में लगभग सभी रैयतों ने पहुंच कर जमीन सम्बन्धी दस्तावेज जमा किया।