24 अक्टूबर को दिवाली के ठीक बाद मंगलवार के दिन उरई नगर के बजरिया इलाके में मुस्लिम बस्ती में स्वागत कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान तमाम लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का आवाहन किया।
मुस्लिमों के हितेषी है कांग्रेस पार्टी-खाबरी
यूपी कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मीडिया को बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है जो बीजेपी का सामना कर रही है। इस पार्टी में हर वर्ग के लोगों का सम्मान रखा गया है लेकिन बीजेपी पार्टी मुस्लिमों के नाम पर दंगा भड़काने का काम कर रही है। बीजेपी पार्टी झूठ बेचकर लोगों के साथ धोखा कर रही है।
कांग्रेस सरकार की बनाई हुई हर चीज को बीजेपी सरकार बेचना पर तुली हुई है। राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं वहीं विपक्ष देश को जाति और धर्म के नाम पर तोड़ने का काम कर रही हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी हिंदू हो या मुस्लिम सभी की हितेषी है।
‘अंग्रेजों का साथ देने वाला संघ, झूठ की फैक्ट्री है’
बृजलाल खाबरी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि संघ आजादी की लड़ाई के समय कहां था बल्कि यही संघ अंग्रेजों का सहयोग कर रहा था अंग्रेजों का साथ देने वाला संघ अब गांधी परिवार पर आरोप लगा रहा है बीजेपी के सभी नेता जुमलेबाज हैं और संघ झूठ बोलने की फैक्ट्री है यहां पर सिखाया जाता है कि कैसे झूठ को सच बताना है। उन्होंने 2014 में हर परिवार को 14 लाख रुपये देने और 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो हवा हवाई निकला जो सरकार निजीकरण के नाम पर बेच रही है वो कांग्रेस के कार्यकाल में बनाया गया था।
रिपोर्ट- विशाल वर्मा