पटनाएक घंटा पहले
छठ महापर्व को लेकर पटना के शहरी एवं ग्रामीण घाटों की सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तालाब के आसपास रंग-बिरंगी रोशनी के साथ पर्व करने वाली महिलाओं के लिए अलग-अलग ड्रेसिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, वॉच टावर, हेल्थ कैंप के अलावा सभी सुविधाओं की व्यवस्था काे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
वर्षों पुराने फुलवारी शरीफ का शिव मंदिर घाट तालाब के चारों तरफ रंग-बिरंगे और दूधिया रोशनी से सजाया गया है। छठ पर्व करने वाली महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चारों तरफ संपूर्ण सफाई कराई गई है। पर्व करने वाली महिलाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए पूजा के बाद ड्रेसिंग रूम बनाई गई है।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तालाब के चारों तरफ लगभग एक दर्जन ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वाच टावर और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई है। स्कूली छात्राओं द्वारा तालाब के चारों तरफ रंग-बिरंगी और आकर्षण पेंटिंग ने तालाब की खूबसूरती को चार चांद लगा दिया है।
बिहार नेशनल क्रिकेट क्लब की तरफ से घाट के चारों तरफ सूर्य प्रतिमा स्थापना के साथ ही भव्य पंडाल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। क्लब के सदस्यों ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर यहां व्रत करने वाली महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूजन सामग्री की मुफ्त व्यवस्था की गई है। इसमें आम के दतवन से लेकर हुमाद, अगरबत्ती समेत पूजा के लिए दूध की भी मुफ्त व्यवस्था की गई है।
बताया जा रहा है कि यहां नगर के बिरला कॉलोनी, आदर्श नगर, शहीद भगत सिंह चौक, चुनौती कुआं, पेठिया बाजार, चौराहा, नया टोला ,मित्र मंडल कॉलोनी, एकता नगर, रानीपुर, बजरंगबली कॉलोनी समेत बाहर से भी लोग इस वर्ष छठ पर्व की पूजा करने प्रखंड परिसर स्थित शिव मंडल घाट पहुंच रहे हैं।