- Hindi News
- Local
- Bihar
- Siwan
- People Created Ruckus By Blocking The Road, FIR Registered Against A Hundred Unknown Including 16 Nominated
सीवान23 मिनट पहले
मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने हटवाया जाम
सीवान में अपराधियों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद सीवान-छपरा एनएच 531 पर आगजनी कर घंटों यातायात बाधित कर दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने 16 नामजद सहित करीब सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के बयान पर की गई है।
डीएम-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे लोग
दरअसल 24 अक्टूबर की देर संध्या बेखौफ अपाची बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर नहर के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।वही घटना में मृतक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर बथान टोला निवासी चन्नर यादव का 36 वर्षीय पुत्र मनोज यादव के रूप में हुई थी। बता दें की घटना के अगले दिन 25 अक्टूबर की सुबह आक्रोशित लोगों ने एनएच सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को दरौंदा के उमाशंकर सिंह कॉलेज के समीप हत्या के विरोध में करीब 4 घंटे से अधिक समय तक सड़क पर आगजनी कर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया। जिसकी वजह से सीवान छपरा एनएच पर कई किलोमीटर तक यात्रियों की भारी भीड़ लग गई। बतादें की लोगों को समझाने पहुँची स्थानीय पुलिस को आक्रोशित लोगों का विरोध झेलना पड़ा। लोग मौके पर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

डीएम-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी
एसडीओ और एसडीपीओ ने हटवाया जाम
बतादें की सड़क पर अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों को एसडीओ संजय कुमार तथा एसडीपीओ पोलस्त कुमार के काफी समझाने के बाद एनएच से लोगों की जाम को हटाया गया था। बतादें की मनोज यादव की हत्या के मामले में दरौंदा पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कर्रवाई में जुटी हुई है।