दरभंगा19 मिनट पहले
दरभंगा शहर में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था के कारण स्थानीय लोगों को प्रतिदिन फजीहतों का सामना करना पड़ता है। पूरे शहर में पार्किंग के लिए जगह का अभाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऊपर से तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियां आए दिन आम लोगों को अपने चपेट में ले रही है। गुरुवार की रात शहर के वीआईपी रोड में बेता के निकट तेज रफ्तार से जा रही एक बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि बीएसआरटीसी की बस पटना से दरभंगा के लहेरियासराय आ रही थी। बस ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सिटी कार्ट मॉल के निकट एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिशनपुर थाना क्षेत्र के गोढेला निवासी उमेश साह के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है। मृतक भाई में अकेला था। उसके परिवार में पत्नी रूपम देवी के अलावा एक डेढ़ वर्षीय पुत्र पीयूष है।
घटना के बाद ड्राइवर बस छोड़ कर भाग गया। वहीं खलासी को स्थानीय लोगों ने भागने के क्रम में ही दबोच लिया। आक्रोशित भीड़ ने खलासी की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने मामले को संभाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया की मृतक के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।