- Hindi News
- Career
- UGC President M Jagadesh Kumar Announced That Cyber Security Will Be Necessary At UG And PG Level
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) लेवल पर साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) की पढ़ाई कंप्लसरी करने जा रहा है। यूजीसी कमेटी ने कोर्स का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है जिसमें यूजी, पीजी के छात्रों को इस पूरे कोर्स के लिए कुल 75 घंटे पढ़ाया जाएगा। इसके अंतर्गत् थ्योरी 45 घंटे की होगी जबकि प्रैक्टिकल 30 घंटे का होगा। 6 अक्टूबर को साइबर जागरुकता दिवस 2022 के मौके पर आयोजित एक वेबिनार में यूजीसी अध्यक्ष, प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने इसकी घोषणा की।
इस प्रोग्राम के बारे में यूजीसी अध्यक्ष का बयान
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम का मकसद अधिक जागरूक, उत्तरदायी और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाना है। इस तरह स्वस्थ्य साइबर सिक्योरिटी पोजर और इकोसिस्टम तैयार हो सकेगा। यूजी और पीजी लेवल पर इस कोर्स के लिए, उच्च शिक्षा संस्थान (एचईआई) साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर, आईटी की क्वालीफाईड फैकल्टी या एक्सपर्ट्स लेक्चर, प्रैक्टिकल्स और ट्यूटोरियल आयोजित कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए साइबर सिक्योरिटी क्यों जरूरी?
- साइबर सुरक्षा और खतरे को समझने के लिए।
- छात्रों को टेक्निकल नॉलेज और सुरक्षा के लिए जरूरी स्किल से लैस करने के लिए।
- साइबर खतरों से बचाने के लिए।
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आयामों से बचाव के लिए छात्रों में ऐसे स्किल डेवलेप करना है जिससे वे प्लान कर सकें, उसे लागू और मॉनिटर कर सकें।
- साइबर सिक्योरिटी के अधिकार, नियामक, कानूनी, आर्थिक, पर्यावरण, सामाजिक और नैतिक संदर्भ समझाने के लिए।
- ऑनलाइन सोशल मीडिया नेटवर्क का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना सिखाने के लिये।
- साइबर क्राइम और उसके प्रभाव को समझने के लिए।
कैसे होगी साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई?
साइबर सिक्योरिटी कोर्स के माध्यम से छात्रों को पासवर्ड कैसे सुरक्षित रखें, फोन एप्लीकेशंस को कैसे मैनेज करें, डिजिटल पेमेंट्स सिक्योरिटी व कैसे बचें,अपने वाईफाई को दूसरों से कैसे सुरक्षित रखें, साइबर कानून, सोशल मीडिया सिक्योरिटी, ई कॉमर्स और डिजिटल भुगतान आदि सिखाया जाएगा।
साइबर सिक्योरिटी का पूरा ड्राफ्ट तैयार करने के लिए यहां क्लिक करें