मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर के प्रोमो में नजर आए हैं। मार्वल इंडिया ने शुक्रवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया। फ्रेंचाइजी ने टीजर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘भाले की उड़ान मिली भाले की ताकत से…चैंपियन मीट्स द चैंपियन। द अनस्टॉपेबल नीरज चोपड़ा मीट्स द ब्लैक पैंथर।
46 सेकंड के वीडियो की शुरुआत में नीरज भाला लेकर भागते नजर आ रहे हैं। टीजर में नीरज को करीब 30 सेकंड का समय दिया गया है।
कुछ दिन पहले मेकर्स ने ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर-11 का एक नए टीजर जारी किया था। इतना ही नहीं, इंडियन फैंस के लिए दिवाली के गिफ्ट के तौर पर टिकटों की रिलीज से तीन हफ्ते पहले एडवांस बुकिंग भी ओपन कर दी थी। मार्वल की 2022 की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी।
उसने लिखा था- ‘ब्रेकिंग न्यूज: वकंडा ने एक बार फिर दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं! मार्वल स्टूडियोज के ब्लैक पैंथर के लिए एडवांस बुकिंग: #वकांडा फॉरएवर अब ओपन है।’
बैक टु बैक मेडल जीत रहे हैं नीरज
भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा बैक टु बैक मेडल जीत रहे हैं। वहां जहां खेल रहे हैं वहां से मेडल जीतकर ला रहे हैं। नीरज ने एथलेटिक्स के सभी मेजर टूर्नामेंट्स में मेडल जीते हैं।

कई ऐड फिल्मों में काम कर चुके हैं नीरज
यह पहला मौका नहीं है जब नीरज पर्दे पर दिख रहे हैं। इससे पहले वे कई ऐड फिल्में कर चुके हैं। ऐड फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी गया हैं।
विज्ञापन की दुनिया के स्टार बने
ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद नीरज विज्ञापन की दुनिया में एक स्टार बन गए हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू में सौ फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है। ओलिंपिक गोल्ड के बाद आधा दर्जन से अधिक इंटरनेशनल ब्रांड ने उनके साथ काम किया है।
अब जानिए मार्वल स्टूडियोज के बारे में…
मार्वल स्टूडियो एक अमेरिकल फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी है। यह वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो की सहायक कंपनी भी है। जो मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) की फिल्मे और सीरीज बनाती है। इसकी शुरुआत 7 दिसंबर 1993 में न्यूयॉर्क में हुई थी।
28 साल के सफर ने मार्वल ने MCU की 30 फिल्में रिलीज की हैं। इनमें कैप्टन अमेरिका : द फर्स्ट अवेंजर, आयरन मैन, थॉर, द गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी, स्पाइडर-मैन और ब्लैक पैंथर जैसी सीरीज शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें…
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर BCCI ने किया ऐतिहासिक फैसला:शाहरुख खान बोले- कितना बढ़िया फ्रंट फुट शॉट है

सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की तारीफ की है। दरअसल BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में घोषणा की कि वो महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को समान फीस देने और सालों से चलते आ रहे भेदभाव को खत्म करने जा रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक खुश हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। किसने क्या कहा पढ़ने के लिए क्लिक करें