मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग पर झील के निकट एक होटल में करनाल हरियाणा से पर्यटकों को मसूरी घुमाने लेकर आया टेंपो-ट्रैवलर के चालक ने होटल की पार्किंग से खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली। होटल प्रबंधन ने मसूरी पुलिस सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को खाई से रेस्क्यू कर निकाला। इसके बाद उप जिला चिकित्सालय मसूरी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि भट्टा गांव के पास एक होटल की पार्किंग से व्यक्ति खाई में कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में गिरे व्यक्ति हो निकाला गया, लेकिन उसकी मौके पर मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा कि मृतक सुनील कुमार करनाल हरियाणा से पर्यटकों को लेकर मसूरी पहुंचा और सवारियों को उतारने के बाद गाड़ी में बैठ गया। कुछ देर बाद गाड़ी से उतर कर उसने पार्किंग से खाई में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों जांच कर रही है। साथ ही मृतक के फोन की डिटेल भी निकाली जा रही है।
रिपोर्टर-सुनील सोनकर