मधुबनी पेंटिंग से सज रहे सूर्य मंदिर परिसर के दीवार, सीढ़ियों पर हो रहा रंग-रोगन | The walls of the Sun Temple complex decorated with Madhubani paintings, the stairs are being painted

0
0

जहानाबाद8 मिनट पहले

जहानाबाद जिले के सभी छठ घाटों की साफ सफाई एवं मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रही है। नगर परिषद इस पूरे काम में काफी रूचि लेकर छठ घाटों को इस साल और आकर्षक बनाने के उपाय में जुटे हैं। शहर के प्रमुख घाट दरधा यमुने संगम घाट को मॉडल घाट बनाया गया है। इसे आकर्षक लुक दिया जा रहा है। यहां मधुबनी पेंटिंग से सूर्य मंदिर परिसर के दीवार को सजाया जा रहा है। सीढ़ियों पर रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग की जीवंत तस्वीरों से पूरे परिदृश्य को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। इसके लिए बेहतर पेंटर अपनी कलाकारी में जुट गए हैं।

इसके अलावा सोइया घाट,श्याम घाट सहित प्रमुख घाटों पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था व साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बावत जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बताया कि लोक आस्था से जुड़े इस पवित्र पर्व के पहले सभी घाटों की कायदे से मरम्मत कराई जा रही है। शहर के प्रमुख घाट दरधा यमुने संगम घाट पर हर साल बेहतर तरीके से सजाने की कोशिश की जाती है। परन्तु इस बार मधुबनी पेंटिंग के जरिए कुछ बेहतर करने की कोशिश हो रही है। वही घाट पर लाइट एवं बैरिकेडिंग किया जा रहा है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

छठव्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए खास व्यवस्था किया जा रहा है। यहां ड्रोन कैमरे, एसडीआरएफ की टीम सहित अन्य सारी चीजों का पूरा ख्याल रखा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। ज्ञात हो कि जिले के सबसे प्रसिद्ध संगम घाट पर दूर-दराज से लोग भगवान भास्कर का पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं नगर परिषद द्वारा इस घाट को मॉडल घाट के रूप में बनाया गया है लाइटिंग से लेकर दीवारों तक पेंटिंग कर आकर्षण बनाया गया है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link